Page Loader
मध्य प्रदेश में टकराईं 2 मालगाड़ियां, लोको पायलट की मौत
मध्य प्रदेश के सिंहपुर में 2 मालगाड़ियों में टक्कर में एक लोको पायलट की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@arv_ind_chauhan)

मध्य प्रदेश में टकराईं 2 मालगाड़ियां, लोको पायलट की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 19, 2023
11:02 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। ट्रेनों में टक्कर के बाद इंजन में आग लगने से एक लोको पायलट राजेश प्रसाद की मौत हो गई, जबकि 2 रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। मालगाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। घटना के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। घटना के कारण बिलासपुर-कटनी रूट पर सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

हादसा

पहले से खड़ी मालगाड़ी में टकराई थी दूसरी ट्रेन

न्यूज 18 के मुताबिक, घटना सुबह 6ः25 बजे हुई। एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी को भी आने की इजाजत दे दी गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। घटना के समय एक और मालगाड़ी सिंहपुर स्टेशन से गुजर रही थी, वह भी इसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो