मध्य प्रदेश के छात्रों ने बनाया एंटी स्लीप अलार्म डिवाइस, वाहन चालकों को रखेगा अलर्ट
वाहन चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं। अब मध्य प्रदेश के इंदौर के 5 छात्रों ने इससे बचने के लिए एक 'एंटी स्लीप अलार्म' बनाया है। छात्रों के अनुसार, इस डिवाइस में एंटी स्लीप ग्लास लगाया गया है। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आने पर इसका बजर बजने लगेगा। इसके बाद भी अगर ड्राइवर की आंख नहीं खुलती है तो वाहन का पहिया अपने आप रुक जाएगा।
होशंगाबाद में हुई बस दुर्घटना से मिली प्रेरणा
इस अलार्म सिस्टम बनाने की प्रेरणा छात्रों को होशंगाबाद जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद मिली। इस गजेट को बनने में उन्हें 3 सप्ताह का समय लगा है। श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्र अभिषेक पाटीदार ने बताया, "ये प्रोटोटाइप है, जिसे मैन्युफैक्चरर से बात कर मार्केट में उतारने की कोशिश करेंगे।" बता दें, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, लापरवाही से वाहन चलाने से 2020 में 1.20 लाख लोगों की मौत हुई थी।