राजस्थान में REET परीक्षा के जरिए होगी 20,000 शिक्षकों की भर्ती
शिक्षक योग्यता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) मई 2022 में आयोजित करने की घोषणा की है। गहलोत ने कहा कि 2022 में 14-15 मई को REET परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होगा, ताकि युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकें।
भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी किया जाएगा प्रावधान- गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, 'वर्ष 2022 में 14-15 मई को REET परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।' उन्होंने लिखा, 'पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स और पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।"
समयबद्ध रूप से किया जा रहा है भर्ती परीक्षाओं का आयोजन- गहलोत
बता दें कि शिक्षक भर्ती का फैसला मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में लिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार निरंतर फैसले ले रही है। उन्होंने कहा इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में 31,000 पदों पर भर्ती के लिए REET का आयोजन किया गया था।
पद बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से हो रहा था आंदोलन
बता दें कि प्रदेश में REET भर्ती के तहत 31,000 से बढ़ाकर 50,000 किए जाने के लिए राज्य में लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा था। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मांग को गलत ठहराते हुए कहा, "एक लाख नौकरियां देने के बावजूद धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ विरोध-प्रदर्शन जायज हैं, लेकिन कई बार जब गैरवाजिब मांगों के लिए आंदोलन किया जाता है तो यह उचित नहीं है।"
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़ाने पर भी कर रहे हैं विचार- गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर लोगों में अच्छा फीडबैक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा अधिकारियों इस बात का विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यकता के आधार पर किन-किन क्षेत्रों में और अधिक संख्या में यह स्कूल खोले जा सकते हैं।