राजस्थान: दो दिनों में कोरोना से कोई मौत नहीं, बीते दिन मिले केवल 23 मरीज
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में आती नजर आ रही है। बीते दो दिनों से यहां महामारी के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं दो दिनों से कई जिलों में कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है। मंगलवार को जहां राज्य के 33 में से सात जिलों में 22 मामले सामने आए तो बुधवार को 10 जिलों में 23 लोग संक्रमित पाए। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।
सक्रिय मामले घटकर 358 हुए
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया कि बुधवार को राज्य में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से तीन मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। महामारी की शुरुआत के बाद जयपुर में एक दिन में मिले मरीजों की ये सबसे कम संख्या है। नए मरीजों की कम संख्या के चलते यहां सक्रिय मामले भी तेजी से घटते हुए 358 हो गए हैं। इनमें से 95 जयपुर में हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजस्थान में अब तक कुल 9,53,437 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 9,44,128 लोग ठीक हो चुके हैं और 8,951 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
"अभी और सतर्कता की जरूरत"
जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) के सुपरिटेंडेंट डॉ अजीत सिंह ने कहा कि जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 95 पर आ गई है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को और अधिक सतर्क और नियमों के पालन के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोका जा सके। राज्य के जालौर, करौली, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, बूंदी, धौलपुर, डुंगरगढ़ समेत कई जिले ऐसे भी हैं, जहां एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी सरकार
केंद्र सरकार ने अनुमान जताया है कि अगस्त के अंत तक देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने इससे मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य के मेडिकल और स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि सरकार ने 18,000 ऑक्सीजन सिलेंडरों का ऑर्डर दिया है। करीब 40,000 कॉन्स्ट्रेटर खरीदे जा चुके हैं और निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने को कहा गया है।
देशभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
पिछले कुछ हफ्तों से देश में हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए और 507 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है। इनमें से 4,18,987 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन बढ़कर 4,09,394 हो गई है।