WEF की 54वीं वार्षिक बैठक 15-19 जनवरी के बीच होगी आयोजित, ये नेता होंगे शामिल
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 54वीं वार्षिक बैठक के लिए दुनियाभर के दिग्गज दावोस में जुटेंगे। यह आयोजन 15-19 जनवरी तक चलेगा। इस बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों, 1000 फोरम पार्टनर्स, कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों, नेताओं, शिक्षाविदों, युवा प्रतिनिधियों, सामाजिक उद्यमियों और प्रेस के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। बैठक का विषय 'विश्वास का पुनर्निर्माण' होगा और इसके मुख्य कार्यक्रम में कुछ भारत-केंद्रित सत्र होंगे, जिसमें गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी भी शामिल हो सकते हैं।
बैठक में इन नेताओं के शामिल होने की है उम्मीद
WEF के बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, और पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा समेत कई अन्य राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय नेताओं में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल हो सकते हैं।
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा?
इस बैठक में दुनिया में सहयोग, नए युग के लिए नौकरियां, जलवायु, प्रकृति और ऊर्जा के लिए रणनीति, प्रौद्योगिकियों का अत्याधिक विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में नेताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय एस बंगा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्रेयसस समेत अन्य शामिल होंगे।