अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, सामने आई पहली तस्वीर
बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी ने आज यानी 19 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग सगाई कर ली है। अनंत और राधिका की सगाई का आयोजन अंबानी के मुंबई के घर एंटीलिया में किया गया। अब सोशल मीडिया पर पूरे परिवार की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कुछ दिनों पहले राजस्थान के एक मंदिर में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी। इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थीं।
कौन हैं राधिका मर्चेंट?
गौरतलब है कि राधिका मर्चेंट और अनंत लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। अंबानी परिवार के कई कार्यक्रमों में राधिका को देखा जा चुका है। वह एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में की है। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क गईं और वहां राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। जल्द ही राधिका और अनंत की शादी भी होने वाली है।