
ट्रंप ने चीन पर 80 प्रतिशत टैरिफ लगाने का रखा प्रस्ताव
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 80 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का प्रस्ताव रखा है।
यह बयान उन्होंने शनिवार (10 मई) से शुरू होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह टैरिफ सही लगता है और यह फैसला ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट पर निर्भर करेगा।
उन्होंने चीन से अमेरिकी सामानों के लिए अपने बाजार को खोलने की भी मांग की है, ताकि दोनों देशों को फायदा हो।
बाजार
चीन को अमेरिका के लिए खोलना चाहिए बाजार
ट्रंप ने एक और पोस्ट में कहा कि अब बंद बाजार का समय खत्म हो गया है और चीन को अपना बाजार अमेरिका के लिए खोलना चाहिए।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'चीन को अपना बाजार अमेरिका के लिए खोल देना चाहिए। यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा। बंद बाजार अब काम नहीं करते।'
उन्होंने साफ किया कि चीन को खुला और बराबरी का व्यापार करना चाहिए। वह पहले भी व्यापार में असंतुलन को लेकर चीन पर सवाल उठाते रहे हैं।
बातचीत
स्विट्जरलैंड में होगी व्यापार विवाद पर अहम बातचीत
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर इस सप्ताहांत स्विट्जरलैंड में चीन के उप प्रधानमंत्री हे लाइफेंग से मुलाकात करेंगे।
यह मुलाकात व्यापार युद्ध को शांत करने की दिशा में पहली सार्वजनिक वार्ता होगी। अभी तक अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जबकि चीन ने जवाबी कार्रवाई में कई अमेरिकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया है।
अब देखना होगा कि बातचीत से कोई हल निकलता है या नहीं।
व्यापार
अमेरिका-चीन व्यापार में भारी असंतुलन
चीन, अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार में असंतुलन देखने को मिलता है।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, वर्ष 2024 में अमेरिका ने चीन को लगभग 143.5 अरब डॉलर (लगभग 12,200 अरब रुपये) का सामान निर्यात किया, जबकि चीन से 438.9 अरब डॉलर (लगभग 37,400 अरब रुपये) का आयात किया।
इस बड़े अंतर के चलते अमेरिका को भारी व्यापार घाटा हुआ था, जिससे इनके रिश्ते और खराब हुए।