LOADING...
जयपुर में आमेर का किला देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिवार, आगे क्या है कार्यक्रम?
जयपुर में आमेर का किला देखने पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिवार (तस्वीर: एक्स/@BhajanlalBjp)

जयपुर में आमेर का किला देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिवार, आगे क्या है कार्यक्रम?

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2025
11:50 am

क्या है खबर?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 4 दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं। सोमवार को दिल्ली में पूरा दिन बिताने के बाद वे शाम को जयपुर आ गए। उपराष्ट्रपति का परिवार जयपुर में आलीशान रामबाग रामबाग पैलेस में ठहरा हुआ है। सुबह उन्होंने सबसे पहले आमेर किले का दौरा किया। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहें। यहां सजे-धजे हाथियों और पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई।

गर्मी

भीषण गर्मी के कारण जीप से घुमाया गया किला

आमेर किले के आसपास के इलाके को पूरा घेर दिया गया है। भीषण गर्मी में लंबी पैदल यात्रा के कारण उपराष्ट्रपति के परिवार को जीप के जरिए किला घुमाया गया। किला घूमने के बाद उपराष्ट्रपति वेंस हवा महल औऱ जंतर मंतर का दौरा करेंगे। दोपहर 3 बजे वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में अमेरिका-भारत संबंधों पर मुख्य भाषण देंगे। शाम को उनकी मुलाकात राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से होगी। शाम को रामबाग पैलेस में प्रवास करेंगे। बुधवार सुबह आगरा रवाना होंगे।

आगरा

आगरा का ताजमहल देखने जाएंगे

उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और 3 बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल बुधवार सुबह 7 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे। यहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वेंस परिवार यहां ताजमहल और शिल्पग्राम का भ्रमण करेगा। इस दौरान ताजमहल 23 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। शाम को वेंस जयपुर लौटेंगे और 24 अप्रैल को अपने परिवार और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह जयपुर से अमेरिका रवाना होंगे।

ट्विटर पोस्ट

जयपुर के आमेर किले में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिवार