LOADING...
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध से भारत को फायदा, एयर इंडिया यात्री विमान खरीदेगी
अमेरिका और चीन के टैरिफ युद्ध से एयर इंडिया को फायदा

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध से भारत को फायदा, एयर इंडिया यात्री विमान खरीदेगी

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

अमेरिका और चीन के बीच छिड़े टैरिफ युद्ध से भारत को फायदा मिल सकता है। एयर इंडिया चीनी कंपनियों द्वारा अस्वीकृत किए गए बोइंग विमानों को लेने का विचार कर रही है। दरअसल, अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी ने चीनी एयरलाइनों के लिए बोइंग विमान तैयार किए थे, लेकिन पारस्परिक टैरिफ के कारण यह सौदा बीच में अटक गया। अब एयर इंडिया कई विमानों को खरीदने के लिए संपर्क करने की योजना बना रही है।

व्यापार

एयर इंडिया के साथ मलेशिया भी तैयार

एयर इंडिया के साथ मलेशिया एविएशन ग्रुप BHD भी चीनी एयरलाइंस द्वारा खाली किए गए डिलीवरी स्लॉट को लेकर विमान कंपनी के साथ बातचीत कर रही है। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच टैरिफ युद्ध जारी रहने अमेरिकी विमानन कंपनियों को झटका लगा सकता था, लेकिन गैर-चीनी एयरलाइंस की दिलचस्पी से यह संभावना कम है। बता दें कि बोइंग अमेरिका के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है, जो टैरिफ युद्ध के शांत होने की उम्मीद लगाए है।

सौदा

पहले से तैयार विमानों को बेचने में क्या आएगी दिक्कत

ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, अमेरिका के 125 प्रतिशत टैरिफ कारण चीनी सरकार ने एयरलाइंस को बोइंग विमान लेने से मना कर दिया था। उस समय 10 विमान डिलीवरी के लिए तैयार थे। पहले से निर्मित या बन रहे विमानों के सौदे में दिक्कत भी है क्योंकि चीनी कंपनियों ने उसके केबिन अपने अनुसार तैयार किए हैं। ऐसे में बोइंग कंपनी को दूसरी एयरलाइंस के लिए डिजाइन परिवर्तित करना पड़ेगा, जिससे खर्च आएगा। इसलिए कंपनी इसे चीन को ही देना चाहेगी।