
ट्रंप से टैरिफ विवाद के बीच नरम दिख रहा चीन, भारतीय नागरिकों को 85,000 वीजा जारी
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टैरिफ विवाद के बीच चीन भारत के प्रति नरम दिख रहा है। उसने इस साल 85,000 भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किया है।
भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने बताया कि 1 जनवरी से 9 अप्रैल तक चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने चीन यात्रा करने वाले 85,000 भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किया है।
उन्होंने 'खुले, सुरक्षित, जीवंत, ईमानदार और मैत्रीपूर्ण चीन' की यात्रा के लिए भारतीयों का स्वागत किया है।
वीजा
भारतीय यात्रियों को चीनी सरकार ने दी छूट
चीनी सरकार ने भारत और चीन के बीच अच्छी यात्रा के लिए कई छूट शुरू की है, जिसके तहत आवेदक अब बिना ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिए कार्य दिवसों में वीजा केंद्र पर वीजा आवेदन पेश कर सकते हैं।
चीन ने वीजा शुल्क कम किया है और कम अवधि के लिए यात्रा करने वालों को बायोमैट्रिक छूट दी है।
चीन वीजा अनुमोदन समय-सीमा को भी कम कर रहा है और अपनी संस्कृति, त्योहारों, मौसम और पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित कर रहा है।
रिश्ते
भारत के प्रति नरम क्यों दिख रहा है चीन?
चीन अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, लेकिन वह उसका आर्थिक प्रतिद्वंद्वी भी है। ऐसे में ट्रंप के टैरिफ से चीन बौखलाया हुआ है और उस पर जवाबी टैरिफ लगाया है।
व्यापार में पड़ती खलल से चिंतित चीन अब अपने दूसरे बड़े साझेदार भारत की तरफ देख रहा है। हालांकि, दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध चुनौतियों से भरे हैं।
चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग कह चुके हैं कि 2 सबसे बड़े विकासशील देशों को एक-साथ खड़ा होना चाहिए।