
महिला ने 2 करोड़ रुपये में खरीदें अपने कुत्तों के लिए कपड़े, वॉक-इन वार्डरोब भी बनवाई
क्या है खबर?
कई लोग कुत्तों को अपना दोस्त मानते हैं, वहीं कुछ उनकी बच्चों की तरह देखभाल करते हैं, लेकिन चीन की एक महिला का अपने कुत्तों के प्रति प्यार जाहिर करने का तरीका इस समय सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, हाल ही में उस महिला ने अपने कुत्तों के लिए 2.80 लाख डॉलर यानी 2 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करके कपड़े, वॉक-इन वार्डरोब समेत उनकी अन्य फैशन एक्सेसरीज खरीदी हैं।
ऐसे में आइए यह चौंकाने वाला पूरा मामला जानते हैं।
कुत्ते
महिला के पास हैं 3 पालतू कुत्ते
चीन में शंघाई की रहने वाली महिला का असल नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन उसका सोशल मीडिया पर यिकेमोची नाम से अकाउंट है और वह पालतू जानवरों की फैशन इंफ्लूएंसर है।
महिला के पास 3 पालतू कुत्ते छह वर्षीय मोची, पांच वर्षीय मिल्की और तीन वर्षीय पिग्गी हैं।
कुछ दिन पहले महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने कुत्तों के सामानों का जिक्र किया, जिसके बाद से वो तेजी से वायरल होने लगी।
कीमत
करोड़ों में है कुत्तों के कपड़ों की कीमत
वायरल वीडियो में वह अपने प्रशंसकों को अपने पालतू कुत्तों का शानदार वॉक-इन वार्डरोब और आभूषण स्टैंड दिखाती है।
साथ ही महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने कुत्तों के लिए 2,500 से अधिक कपड़ों और सामानों पर लगभग 2.80 लाख डॉलर (2 करोड़ से ज्यादा रुपये) खर्च किए हैं।
उनके कलेक्शन में 550 डॉलर से 700 डॉलर (लगभग 45 से 60 हजार रुपये) की ट्वीड जैकेट और 410 डॉलर यानी लगभग 35 हजार रुपये की कश्मीरी जंपर्स शामिल हैं।
खरीदारी
विदेशों से खरीदे जाते हैं कुत्तों के कपड़े
हैरानी की बात ये है कि महिला के कुत्तों की अलमारी में आपको कढ़ाई वाली स्कर्ट, डिज्नी थीम वाले कपड़े और कई तरह के यूनिक डिजाइन वाले कपड़े भी देखने को मिल जाएंगे।
इसके अलावा उनकी अलमारी में कुत्तों के लिए चमकदार क्लिप्स, सनग्लासेस और यहां तक की हैंडबैग्स भी हैं।
महिला ने बताया, "वह अक्सर दक्षिण कोरिया और जापान से अपने कुत्तों के लिए कपड़े खरीदकर लाती है और इटली से हाथ से बुने जंपर्स ऑनलाइन ऑर्डर करती है।"
प्रतिक्रियाएं
कुत्तों की लग्जरी लाइफस्टाइल ने लोगों का ध्यान किया आकर्षित
महिला के कुत्तों की लग्जरी लाइफस्टाइल ने सोशल मीडिया के यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने महिला की वायरल वीडियो के कंमेंट सेक्शन में कई प्रतिक्रियाएं साझा की।
एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए लिखा, "अगर यह कुत्तों की जिंदगी है तो मुझे कुत्ता बनना भी मंजूर है।"
एक अन्य व्यक्ति ने प्रशंसा में लिखा, "मालिक हमेशा अपने पालतू जानवरों को अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा ही देते हैं।"