Page Loader
टेस्ला ने चीन में बंद की 2 गाड़ियों की बिक्री, जानिए क्या है कारण 
टेस्ला ने चीन में अपनी 2 गाड़ियों को बंद कर दिया है (तस्वीर: पिक्साबे)

टेस्ला ने चीन में बंद की 2 गाड़ियों की बिक्री, जानिए क्या है कारण 

Apr 12, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने चीन में अपने चुनिंदा मॉडल्स को बंद कर दिया है। एलन मस्क की कंपनी ने वहां मॉडल-S सेडान और मॉडल-X SUV के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें अमेरिका से आयात कर बेची जाती हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है, जिसके तहत उन्होंने एक-दूसरे पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं।

बिक्री 

कब बंद हुई बिक्री?

टेस्ला ने चीन की अपनी वेबसाइट और वीचेट ऐप से मॉडल-S और मॉडल-X के ऑर्डर लेने का विकल्प हटा दिया है, जबकि इससे पहले मार्च के अंत तक दोनों गाड़ियों के लिए बुकिंग ली जा रही थी। इन दोनों मॉडल की चीन में बिक्री की देखें तो 2024 में इन्हें कुल 2,000 की बिक्री मिली थी, जबकि मॉडल-3 और मॉडल-Y जैसे मॉडल्स की 6.6 लाख रही थी। ऐसे में कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी बहुत कम रही है।

कारण 

बिक्री बंद होने के पीछे यह है कारण 

जानकारों का मानना है कि यह फैसला दोनों देशों के एक-दूसरे के उत्पादों पर लगाया गया भारी आयात कर है। इससे आयातित उत्पाद महंगे और नुकसानदायक हो गए हैं। दोनों मॉडल्स की कम बिक्री और मुनाफा कम होने के कारण ही टेस्ला ने इन गाड़ियों को चीन में बंद किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 145 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ 84 से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया।