
RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, इन नियमों का पालन करना है जरूरी
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार (18 नवंबर) और शनिवार (19 नवंबर) को आयोजित होगी।
इस परीक्षा के जरिए 450 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे।
ये परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। इन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
पहचान पत्र के तौर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे ये दस्तावेज
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा। इनके बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही उम्मीदवारों हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज की फोटो को प्रवेश पत्र के साथ चिपकाकर परीक्षा स्थल ले जाना होगा।
इस परीक्षा में राशन कार्ड और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को वैध पहचान पत्र के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचानपत्र ले जा सकते हैं।
प्रतिबंधित वस्तुएं
इन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश
उम्मीदवार परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, पर्स, ब्लूटूथ के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।
परीक्षार्थियों को साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी को बोतल साथ रखने की अनुमति होगी।
परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का कागज ले जाने पर प्रतिबंध होगा। कोई भी घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
अगर किसी उम्मीदवार के पास प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
निर्देश
परीक्षा कक्ष में करना होगा इन निर्देशों का पालन
एक बार परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के बाद दोबारा बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा समाप्त होने के बाद भी उम्मीदवार अनुमति के बिना के बाहर नहीं जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान रफ कार्य के लिए उम्मीदवारों को अलग से शीट दी जाएगी।
परीक्षा खत्म होने के बाद शीट जमा कराना अनिवार्य है। प्रत्येक उम्मीदवार को उनके रोल नंबर का संकेत देते हुए एक सीट आवंटित की जाएगी।
ऐसे में उम्मीदवार अपनी आवंटित सीट पर ही बैठें।
पैटर्न
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा कंप्यूटर आधारित है, जिसमें अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।