RBI असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 18 नवंबर को, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की असिस्टेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 18 और 19 नवंबर, 2023 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। अब परीक्षा में केवल 1 सप्ताह का समय शेष है। आइए अंतिम समय में उपयोगी तैयारी युक्तियों के बारे में जानते हैं।
अंग्रेजी की तैयारी
अंग्रेजी से परीक्षा में 30 सवाल पूछे जाते हैं, इन्हें हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलता है। इस विषय में रीडिंग क्रॉम्प्रिहेंसन, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वाक्य सुधार और शब्द अर्थ के बारे में सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार अंग्रेजी व्याकरण से जुड़ी सभी बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट करें। वाक्य सुधार वाले सवालों पर विशेष ध्यान दें। डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच और एक्टिव-पेसिव वॉइस के बारे में गहराई से पढ़ें।
गणित की तैयारी
गणित से परीक्षा में 35 सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल लाभ और हानि, समय और दूरी, दिशा, द्विघात समीकरण, बीजगणित, औसत, क्षेत्रमिति, ब्याज, काम और दूरी से संबंधित होते हैं। इस अनुभाग के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लग सकता है। इसमें अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को गति पर काम करने की आवश्यकता होती है। परीक्षा तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को कम समय में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग से कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं। इस विषय के पाठ्यक्रम में नंबर सीरीज, ब्लड रिलेशंस, एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा आधारित संकल्पना, रो अरेंजमेंट, सिंबल स्टेटमेंट आदि टॉपिक शामिल हैं। इनमें से नंबर सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग और बल्ड रिलेशंस से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। उम्मीदवार रीजनिंग की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें, इससे समस्या-समाधान की नई तकनीकें जान सकेंगे। रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स भी सीख सकते हैं।
रिवीजन है सबसे ज्यादा जरूरी
अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए इनसे जुड़ी अवधारणाओं का रिवीजन सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण टॉपिकों का रिवीजन करें। महत्वपूर्ण सूत्रों और तकनीकों का फ्लोचार्ट बनाएं, इससे रिवीजन में मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट के समाधान को पढ़ें, इससे पुरानी जानकारियों को दोहराने के साथ नई जानकारियों को सीख सकेंगे। जिन टॉपिकों में अधिक कठिनाई आ रही है, उससे संबंधित सवालों को ज्यादा हल करें।