Page Loader
ओडिशा: RBI कार्यालय से 2,000 के नोट बदलवाने के लिए मिल रहे 300 रुपये, भीड़ लगी
ओडिशा में 2,000 रुपये के नोट बदलने वालों से पुलिस ने की पूछताछ

ओडिशा: RBI कार्यालय से 2,000 के नोट बदलवाने के लिए मिल रहे 300 रुपये, भीड़ लगी

लेखन गजेंद्र
Nov 02, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

ओडिशा में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय में 2,000 रुपये के नोट बदलने की होड़ मची है। इसे देखते हुए कतार में लगे लोगों से पूछताछ की गई। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से पता करने की कोशिश की कि वे किसके पैसे बदलवा रहे हैं। शाखा के अधिकारियों का कहना है कि उनको कोई शिकायत नहीं मिली है। यह क्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है।

मामला

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के भुवनेश्वर में RBI कार्यालय के सामने पिछले 3 दिन से 2,000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए लंबी कतार लगी हुई है। रिपोर्ट में सामने आया कि जो लोग 20,000 मूल्य के 2,000 के नोट बदलवाते हैं, उनको 300 रुपये मजदूरी दी जा रही है। पैसे बदलवाने वालों ने कहा कि वे 300 रुपये भुगतान करने वालों के बारे में नहीं जानते। पैसे बदलने के लिए अधिकतर मजदूर कतार में लगे हैं।

जांच

हर दिन बदले जा रहे 2 करोड़ रुपये के नोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI के क्षेत्रीय निदेशक एसपी मोहंती ने बताया कि अपराध शाखा का कोई भी अधिकारी उनसे नहीं मिला है और अगर कोई जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी तो वे सहयोग करेंगे। बैंक से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हर दिन उन्हें 2 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट मिल रहे हैं, जिनमें से करीब 95 प्रतिशत नोट बदले जा रहे हैं, जबकि सिर्फ 5 प्रतिशत बैंक खातों में जमा हो रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

RBI ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। पहले नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जो बदलकर 7 अक्टूबर कर दी गई। हालांकि, RBI कार्यालय में अभी भी नोट बदल सकते हैं।