Page Loader
2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए नहीं होगी किसी फॉर्म या ID की जरूरत- SBI 
लोग 30 सितंबर तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट

2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए नहीं होगी किसी फॉर्म या ID की जरूरत- SBI 

May 21, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए किसी फॉर्म या ID की आवश्यकता नहीं होगी। SBI ने अपनी सभी शाखाओं को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि ग्राहकों को बिना किसी फॉर्म के नोटों को बदलने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि एक बार में केवल 20,000 रुपये के मूल्य के 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदले जा सकते हैं।

स्पष्टीकरण 

नोट बदलने को लेकर लगाए जा रहे थे कई तरह के कयास

SBI ने 2,000 रुपये के नोट बदलने को लेकर स्पष्टीकरण उस समय जारी किया है, जब सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि लोगों को बैंक में 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा था कि लोगों को आधार कार्ड या पैन कार्ड समेत कोई ID कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा।

ऐलान 

RBI ने किया है 2,000 रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था। RBI ने बैंकों को 2,000 रुपये के नोट जारी करने से मना करते हुए लोगों को 30 सितंबर तक नोट बदलने की सलाह दी है। RBI ने 2,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित नहीं किया था और साफ किया था कि नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और 30 सितंबर तक लेनदेन के लिए इनका इस्तेमाल जारी रखा जा सकता है।

जानकारी

लोगों को परेशान किए बिना बदले जाएंगे नोट- SBI

SBI के मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) एस मुरलीधरन ने दिशानिर्देश जारी करते हुए एक पत्र लिखा है। सभी बैंक शाखाओं को लोगों को परेशान किए बिना और सुचारू रूप से नोट बदलने की प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए कहा गया है।

खबर 

एक दिन में कई बार बदले सकते हैं नोट- खबर

केंद्र सरकार के एक सूत्र ने NDTV को बताया कि एक व्यक्ति एक दिन में कई बार 20,000 रुपये की मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट बदल सकता है। उन्होंने कहा एक व्यक्ति को नोट बदलने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ेगा और नोट बदलने के बाद वह वापस आकर उसी कतार में दोबारा खड़ा हो सकता है। एक बार नोट बदलने या जमा करने के बाद फिर से कतार में खड़े होने पर कोई रोक नहीं है।

अंतर 

कुल मुद्रा में 2,000 रुपये के नोटों का काफी कम हिस्सा

बता दें कि 2,000 रुपये के नोट वर्तमान में बाजार में मौजूद कुल मुद्रा का काफी छोटा हिस्सा रखते हैं। वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान लोगों के बीच नोट बदलने को लेकर फैली दहशत की संभावना इस बार ना के बराबर है। बैंक 23 मई से 2,000 रुपये के नोटों को जमा करना या बदलना शुरू कर देंगे। लोग अगले चार महीनों तक आसानी से अपने नोटों को बदल सकते हैं।