पहले प्रयास में पास करना चाहते हैं SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा? ऐसे करें तैयारी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की क्लर्क परीक्षा में हर साल हजारों युवा भाग लेते हैं। SBI क्लर्क के लिए परीक्षा 2 चरणों में आयोजित होती है। इनमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। मुख्य परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य मात्रात्मक कौशल, रीजनिंग और कंप्यूटर कौशल, सामान्य और वित्तीय जागरुकता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं पहले प्रयास में SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा पास करने के लिए सभी विषयों की तैयारी कैसे करें।
रीजनिंग और कंप्यूटर कौशल की तैयारी
रीजनिंग पूरी तरह लॉजिक पर आधारित है। इस खंड की तैयारी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना होगा। रीजनिंग में इनपुट-आउटपुट, असामनता, डेटा पर्याप्तता, रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, अनुमान, निष्कर्ष, प्रभाव, बैठक व्यवस्था, दिशा से जुड़े सवालों की अवधारणा समझ लें और बार-बार सवालों को हल करें। परीक्षा में अधिकतर सवाल रीजनिंग से ही आते हैं। ऐसे में इस खंड की अच्छी तैयारी करें। कंप्यूटर कौशल की तैयारी के लिए कंप्यूटर से जुड़ी बुनियादी जानकारियों को याद कर लें।
कैसे करें अंग्रेजी की तैयारी?
अंग्रेजी परीक्षा का मुख्य भाग है। अगर आपका आधार मजबूत है तो प्रतिदिन अंग्रेजी अखबार पढ़ें। इससे अंग्रेजी के नए शब्द सीख सकेंगे। मॉक टेस्ट के माध्यम से अपने कमजोर और मजबूत क्षेत्रों का पता लगाएं। अगर आपका आधार कमजोर है तो सबसे पहले अंग्रेजी व्याकरण की कुछ अच्छी किताबें खरीदें। नए-नए शब्द, मुहावरे, वाक्यांशों को उनके अर्थ सहित एक कॉपी में नोट कर लें। इनसे वाक्य बनाने की कोशिश करें। इसके अलावा यूट्यूब पर शैक्षिक वीडियो की मदद लें।
सामान्य और वित्तीय जागरुकता की तैयारी
सामान्य और वित्तीय जागरुकता की तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन अखबार पढ़ना होगा। अखबार में प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरें, संविधान संशोधन, प्रमुख वित्तीय निर्णय, प्रमुख पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय दौरे, निवेश फैसले, वित्तीय समस्याएं, सामाजिक मुद्दे आदि के बारे में पढ़ें। GST, रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, प्रत्यक्ष कर, बैंकिंग शब्दावलियों के बारे में प्रमुख जानकारियों के नोट्स बना लें। उम्मीदवार प्रतियोगिता दर्पण और लूसेंट की सामान्य अध्ययन की किताब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मात्रात्मक कौशल की तैयारी
इस खंड में अच्छे नंबर लाने के लिए अभ्यास और रिवीजन सबसे ज्यादा जरूरी है। उम्मीदवार गणित के बुनियादी फॉर्मूलों को याद कर लें। परीक्षा में लाभ-हानि, प्रतिशत, संख्या श्रृंखला से संबंधित सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं। इन सवालों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें। गणित के सवालों को कम समय में हल करने के लिए शॉर्टकट सीखने का प्रयास करें। इसी तरह ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट को हल करें।