LOADING...
आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान, गलती से अकाउंट हो जाएगा खाली 
आधार कार्ड से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी के मामले समाने आ रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@BJP4Nagaland)

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान, गलती से अकाउंट हो जाएगा खाली 

Dec 18, 2024
08:17 am

क्या है खबर?

वर्तमान में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज होने के साथ पैसे निकालने की सुविधा भी देता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम (AePS) से इसका फायदा उठाया जा सकता है। जिन लोगों के पास डेबिट कार्ड नहीं है, उनके लिए खाते से पैसा निकालने में यह सुविधा मददगार होती है। अगर, आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं। आपकी अनदेखी से जालसाज आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

सुविधा 

ऐसे उठा सकते हैं सुविधा का लाभ 

जिन यूजर्स के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हैं और AePS के लिए इनेबल हैं, वे बिना चेक बुक के या ATM कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी माइक्रो ATM पर जाना होता है। जहां पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके और फिंगरप्रिंट लगाकर बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं। ये काम बैंक तो करती ही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग प्रतिनिधि भी करते हैं।

तरीका-1

ऐसे ठगी कर रहे बैंक प्रतिनिधि

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामने आई एक घटना से आधार कार्ड से पैसे निकालने वालों के साथ ठगी का एक नया तरीका समाने आया है। इसमें बैंक प्रतिनिधि पैसे निकालने के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन में पीड़ित व्यक्ति का अंगूठा लगवा लिया, लेकिन सर्वर डाउन होने की बात कह कर पैसा नहीं निकाला। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने बैंक पासबुक में एंट्री करवाई तो पता चला कि उसके खाते से 15,000 रुपये निकल लिए गए।

Advertisement

तरीका-2

स्कैमर ऐसे करते हैं आपकी जानकारी का इस्तेमाल

इसके अलावा धोखाधड़ी करने वाले लोगों की जानकारी चुराकर और उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। स्कैमर सबसे पहले सरकारी ऑफिसों से जमीन आवंटन के कागजात हासिल करते हैं, जिनमें लोगों की उंगलियों के निशान होते हैं। वे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट से उंगलियों के निशान चुरा लेते हैं। एक बार उनके पास किसी व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर और बायोमैट्रिक डिटेल आ जाती है, तो उनके लिए उसके बैंक से पैसे निकालना आसान हो जाता है।

Advertisement

बचाव 

इस तरह धोखाधड़ी से करें बचाव 

इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से खुद को बचाने के लिए पैसा निकालते समय सतर्क रहें और बैंक प्रतिनिधि की कही बात की पुष्टि जरूर करें। इसके अलावा आधार कार्ड को सुरक्षित रखें और अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचें। अगर, आप अपना आधार कार्ड किसी काम के लिए दे रहे हैं, तो हमेशा मास्क्ड आधार कार्ड का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप आधार कार्ड नंबर के बजाय वर्चुअल ID शेयर कर सकते हैं।

Advertisement