अब बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकेंगे SBI ग्राहक, जानें कैसे
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को योनो (YONO) कैश सुविधा को लॉन्च किया। इस सुविधा के जरिए SBI ग्राहक बिना किसी कार्ड के ATM से पैसा निकाल सकेंगे। बैंक ग्राहकों को इसके लिए अपने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए एक OTP जनरेट करना होगा और इस OTP का इस्तेमाल ATM से पैसे निकालने के लिए किया जा सकेगा। आइए इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
योनो ऐप की मदद से बिना कार्ड निकलेंगे पैसे
सबसे पहले SBI ग्राहकों को अपने फोन पर योनो ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद जब भी उन्हें ATM से पैसे निकालने की जरूरत हो, इसके लिए ऐप पर एक अनुरोध भेजना होगा। अनुरोध के बाद उन्हें बैंक के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा, जो 30 मिनट के लिए मान्य होगा। इसे किसी भी SBI ATM या योनो कैश पॉइंट पर पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक बार में निकाल सकेंगे 10,000 रुपये
ग्राहक को पैसे निकालने के लिए OTP के साथ योनो ऐप का पिन भी डालना होगा। उन्हें मैसेज के जरिए पैसे निकलने की जानकारी मिलेगी। योनो की यह सुविधा देशभर के 16,500 SBI ATM पर उपलब्ध है। ग्राहक केवल एक फोन में ही योनो ऐप को प्रयोग कर सकते हैं। सुविधा के जरिए ग्राहक एक बार में 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। साथ ही उन्हें ऐप की मदद से दिन में केवल 2 बार पैसे निकालने की अनुमति होगी।
कार्ड संबंधी फ्रॉड पर लगेगी लगाम
SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह नई योजना डेबिट कार्ड के जरिए ATM से पैसा निकालने से जुड़े खतरों को समाप्त करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, "योनो का यह फीचर ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के कैश निकालने में मदद करने के लिए है।" बता दें कि कई ग्राहकों का डेबिट कार्ड उनके पास होने के बावजूद भी उनके अकाउंट से पैसे निकलने संबंधी फ्रॉड आजकल बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं।