यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने लॉन्च की नई ऐप, मिलेंगे ये बड़े फायदे
भारतीय रेलवे ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नई ऐप लॉन्च की है। इस ऐप का नाम IRCTC iPay रखा गया है। रेलवे इसके जरिए यात्रियों को ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट और बेहतर डिजिटल अनुभव मुहैया करवा पाएगा। यह ऐप आने के बाद रेलवे यात्रियों को पेमेंट के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। इसमें यात्रियों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और दूसरे इंटरनेशनल कार्ड आदि से पेमेंट की सुविधा मिलेगी।
यह होगा फायदा
इस ऐप पर IRCTC प्रीपेड कार्ड-कम-वॉलेट और ऑटो डेबिट की सुविधा भी जल्द मिलेगी। IRCTC iPay के लिए IRCTC ने बैंकों, कार्ड नेटवर्क और दूसरे साझेदारों के साथ हाथ मिलाया है। इससे IRCTC के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। अभी तक थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए ट्रांजेक्शन होने के कारण ट्रांजेक्शन फेल होने की घटनाएं आती थी, लेकिन अब IRCTC और बैंकों में सीधा समझौता होने के कारण ट्रांजेक्शन आसान होगा।
पहले थर्ड पार्टी के जरिए होता था यह काम
रेलवे ने अपने बयान में बताया कि अगर कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल होती है या कोई दूसरी गड़बड़ी आती है तो IRCTC सीधे बैंकों से संपर्क कर सकेगी। अभी तक इसके लिए IRCTC को थर्ड-पार्टी पर निर्भर रहना पड़ता था। अगर कोई ट्रांजेक्शन फेल होती थी तो IRCTC थर्ड पार्टी से संपर्क करती थी और थर्ड पार्टी बैंकों से। ऐसे में काफी समय लगता था, जो अब IRCTC और बैंकों में सीधा संपर्क होने से कम होगा।
रेलवे ने शुरू की नई सेवा
रेलवे ने हाल ही में ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट दिखाने की शुरुआत की है। इसके तहत यात्रियों को टिकट बुक करते समय ही सीटों का लाइव स्टेटस दिख जाएगा। इसे IRCTC की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। एक बार बुकिंग चार्ज फाइनल हो जाएगा, तो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद अगर किसी को टिकट लेनी होगी तो उसे TTE से संपर्क करना पड़ेगा। साथ ही TTE भी सीटों की उपलब्धता होने पर मना नहीं कर पाएंगे।