
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 1,700 अंकों से अधिक ऊपर चढ़ा, जानिए तेजी की वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (15 अप्रैल) सुबह-सुबह बड़ी बढ़त देखने को मिली।
बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 1,750 अंक चढ़कर 76,907 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 540 अंकों की उछाल के साथ 23,368 पर पहुंच गया।
बैंक निफ्टी में भी 1,300 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 52,299 पर खुला है। स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखी गई।
टैरिफ
अमेरिकी बाजार में गिरावट ने बदली वैश्विक धारणा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए टैरिफ के चलते अमेरिकी शेयर और बॉन्ड बाजार दोनों में गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य प्रवृत्ति के विपरीत है।
चीन जैसे देशों ने अमेरिकी बॉन्ड बेचना शुरू कर दिया, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी। बाजार का मानना है कि ट्रंप ने राहत देने की बजाय सिर्फ समय खरीदा है।
इस वैश्विक अस्थिरता के बीच निवेशकों ने भारतीय बाजार की ओर रुख किया है।
डॉलर
व्यापार वार्ता की संभावनाएं और डॉलर में कमजोरी
टैरिफ में 90 दिन के विराम के चलते अब व्यापार वार्ता की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे बाजार में सकारात्मक धारणा बनी है।
इसके साथ ही, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 2 साल में पहली बार 100 के नीचे चला गया है।
इसका असर अमेरिकी संपत्तियों पर पड़ा है और FII अब भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश की संभावना तलाश रहे हैं, जिससे भारतीय शेयर बाजार को समर्थन मिल रहा है।
दृष्टिकोण
RBI का स्थिर दृष्टिकोण और भारतीय मुद्रास्फीति पर नियंत्रण
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने मुद्रास्फीति अनुमान को स्थिर रखा है और आने वाले 4 तिमाहियों में इसे 4 प्रतिशत के आसपास बनाए रखने का भरोसा जताया है।
खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट और समग्र मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के संकेतों से निवेशकों को भरोसा मिला है।
अमेरिकी फेड के सख्त रुख की तुलना में भारत में स्थिरता से विदेशी निवेश को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे बाजार में तेजी आई है।