
शेयर बाजार में अगले सप्ताह मचेगी हलचल, 4 नए IPO होंगे पेश
क्या है खबर?
शेयर बाजार में पिछले 5 महीनों से लगातार हो रही गिरावट के बीच बीते सप्ताह थोड़ा सुधार देखने को मिला।
आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 557.45 अंकों के उछाल के साथ 76,905.51 पर बंद हुआ। इससे बाजार में रौकन लौटती दिख रही है।
सुस्त पड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार में अगले सप्ताह हलचल देखने को मिलेगी।
मेनबोर्ड सेगमेंट सूखा रहेगा, लेकिन लघु एवं मध्यम उद्यम (SME) सेगमेंट में 4 नए IPO खुलेंगे और 5 की लिस्टिंग होगी।
1&2
डेस्को इंफ्राटेक और अहिम्सा नेचुरल्स
अगले सप्ताह डेस्को इंफ्राटेक लिमिटेड का IPO लॉन्च होगा, जिसके जरिए कंपनी 30.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह 24 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे।
यह एक SME श्रेणी का IPO होगा, जिसमें न्यूनतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकेगा।
इसके साथ ही 25 मार्च को श्री अहिम्सा नेचुरल्स का IPO पेश किया जाएगा और इसमें 27 मार्च तक निवेश किया जा सकेगा। इससे 73.81 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
3&4
ATC एनर्जीज और आइडेंटिक्सवेब
ATC एनर्जीज अपने IPO के जरिए 63.76 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह IPO 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। इसमें न्यूनतम 1,41,600 रुपये का निवेश किया जा सकेगा।
आइडेंटिक्सवेब का IPO 26 मार्च को पेश होगा और इसमें 28 मार्च तक निवेश किया जा सकेगा।
कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 16.63 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसमें 1.08 लाख रुपये का निवेश किया जा सकेगा।