
शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी बढ़त, 1,078 अंक चढ़ा सेंसेक्स
क्या है खबर?
आज (24 मार्च) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 1,078 अंक की बढ़त के साथ आज 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 307 अंक चढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 199 अंक की बढ़त के साथ 14,829.75 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज इंडियन रिन्यू, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और कोटक महिंद्रा ने क्रमशः 9.83 फीसदी, 6.13 फीसदी और 4.67 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। PB फिनटेक और टीटागढ़ के शेयरों में भी क्रमशः 4.65 फीसदी और 4.64 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
जिंदल स्टेनलेस, वोडाफोन-आइडिया, टाइटन कंपनी, BSE लिमिटेड और इंड्सलैंड बैंक क्रमशः 5.49 फीसदी, 3.67 फीसदी, 2.64 फीसदी, 2.61 फीसदी और 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार बढ़त देखी गई, जिसकी वजह चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों की उम्मीद, ब्याज दरों में कटौती की संभावना और अर्थव्यवस्था की मजबूती रही।
फिच रेटिंग्स ने पूंजीगत व्यय बढ़ने का अनुमान लगाया, जिससे बाजार को समर्थन मिला। निवेशकों को उम्मीद है कि भारतीय कंपनियों की कमाई बढ़ेगी।
अमेरिकी फेड की नीतियों के बाद RBI से भी राहत की उम्मीद है। मजबूत रुपये और विदेशी निवेशकों की वापसी से भी बाजार में तेजी आई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज भी बढ़त देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।