Page Loader
SBI ने की चुनिंदा FD की ब्याज दरों में कटौती, अमृत वृष्टि योजना हुई दोबारा शुरू
SBI ने की चुनिंदा FD की ब्याज दरों में कटौती

SBI ने की चुनिंदा FD की ब्याज दरों में कटौती, अमृत वृष्टि योजना हुई दोबारा शुरू

Apr 14, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कल (15 अप्रैल) से चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा रहा है। खासतौर पर 1 से 3 साल की अवधि वाली FD पर 10 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है। यह बदलाव सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों पर ही लागू होगा। अब बैंक FD पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 6.90 प्रतिशत तक ब्याज देगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 4 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक होगी।

 योजना 

अमृत वृष्टि FD योजना दोबारा शुरू

SBI अपनी 444 दिनों वाली खास FD योजना 'अमृत वृष्टि' को फिर से शुरू कर रहा है, लेकिन इस बार इसमें ब्याज दर पहले से कम होगी। यह योजना सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी और इसमें भी नई दरें लागू होंगी। बैंक का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत कर दी है, जिससे बैंकों पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ गया है।

ब्याज दर

नई ब्याज दर क्या है?

ब्याज दरें FD की अवधि के अनुसार तय की गई हैं। 2 से 3 साल की FD पर अब आम ग्राहकों को 6.90 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 प्रतिशत मिलेगा। 1 से 2 साल की FD पर दरें क्रमशः 6.70 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत हो गई हैं। हालांकि, कुछ छोटी अवधि की FD पर ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी। वरिष्ठ नागरिकों को SBI वी केयर योजना के तहत अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत का लाभ मिलता रहेगा।