शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी बढ़त, 740 अंक चढ़ा सेंसेक्स
क्या है खबर?
आज (5 मार्च) हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है।
सेंसेक्स 740 अंक की बढ़त के साथ आज 73,730.23 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 254 अंक चढ़कर 22,337.30 पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 342 अंक की बढ़त के साथ 13,936.70 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज IIFL लाइसेंस, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी ने क्रमशः 10.61 फीसदी, 10.43 फीसदी और 9.71 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। कोफोर्ज लिमिटेड और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी क्रमशः 8.34 फीसदी और 7.81 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
BSE लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, इंडस्लैंड बैंक, वोल्टास और मुथूट फाइनेंस क्रमशः 3.47 फीसदी, 3.35 फीसदी, 1.59 फीसदी, 1.54 फीसदी और 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
बाजार में आज क्यों रही तेजी?
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी शॉर्ट-कवरिंग और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी के कारण आई।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट और बॉन्ड यील्ड में कमी से FII ने भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ाया। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से भी बाजार को समर्थन मिला।
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बयानों से चिंता कम हुई है, लेकिन अमेरिकी मुद्रास्फीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इन वैश्विक कारकों और निवेशकों की बढ़ती रुचि से भारतीय बाजार में मजबूती दर्ज हुई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 86,546 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 95,785 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक गिरावट के साथ लाल निशान पर थे।