LOADING...
शेयर बाजार में सुबह-सुबह 1,000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए क्या है गिरावट की वजह 
शेयर बाजार में सुबह-सुबह 1,000 अंक लुढ़का सेंसेक्स

शेयर बाजार में सुबह-सुबह 1,000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए क्या है गिरावट की वजह 

Feb 28, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (28 फरवरी) बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी दिन शुरू होते ही सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स 22,433 पर गिरकर खुला और 22,249 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जिससे 1.20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। सेंसेक्स 74,201 पर खुला और 73,626 तक लुढ़क गया। बैंक निफ्टी भी 48,437 पर खुलकर 48,161 तक गिर गया, जिससे लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

बैंकिंग सेक्टर

बैंकिंग सेक्टर में चिंता से बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह बैंकों की तिमाही आय को लेकर फैली आशंका है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर के अनुसार, चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रह सकते हैं, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। निफ्टी 50 इंडेक्स में बैंकिंग शेयरों की बड़ी हिस्सेदारी है, इसलिए इनकी कमजोरी पूरे बाजार पर असर डाल रही है। निवेशकों को डर है कि आगामी तिमाही के नतीजे कमजोर रह सकते हैं।

 बिकवाली 

विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली 

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस बार आगे नहीं आ रहे हैं। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर के अनुसार, DII पहले से ही ऊंचे स्तरों पर निवेश किए हुए हैं। बाजार में अनिश्चितता के कारण वे स्थिति को स्पष्ट होने तक इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से FII की बिकवाली को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठ रहे, जिससे बाजार में गिरावट बढ़ रही है।

Advertisement

अन्य वजह

चीन में निवेश बढ़ने से भारत पर असर

FII अब भारत की बजाय चीन के शेयर बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव आ रहा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि चीन की सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं, जिससे वहां निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। चीन की हालिया आर्थिक नीतियां, ब्याज दरों में कटौती और प्रॉपर्टी सेक्टर को दिए गए समर्थन से भारत छोड़ वहां निवेश आकर्षक हो गया है।

Advertisement