शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई दर्ज, सेंसेक्स 1,414 अंक फिसलकर हुआ बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (28 फरवरी) भारी गिरावट दर्ज हुई है।
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,414 अंक की गिरावट के साथ 73,198.10 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 420 अंक फिसलकर 22,124.70 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 284 अंक की गिरावट के साथ 13,540.15 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज बंधन बैंक, फोनिक्स मिल्स और कई इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 3.14 फीसदी, 2.40 फीसदी और 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। HDFC बैंक और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में भी क्रमशः 1.86 फीसदी और 1.73 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
BSE लिमिटेड, ग्रांउल्स इंडिया, चंबल फर्ट, MCX इंडिया और जुबिलेंट फूड क्रमशः 10.24 फीसदी, 8.91 फीसदी, 7.14 फीसदी, 7.08 फीसदी और 6.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्यों दर्ज हुई इतनी बड़ी गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की मुख्य वजह बैंकिंग सेक्टर को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं। निवेशकों को डर है कि चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रह सकते हैं, जिससे बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई।
इसके अलावा, विदेशी निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशक (DII) सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
वहीं, चीन में बेहतर आर्थिक नीतियों के चलते निवेशकों का रुझान वहां बढ़ गया है, जिससे भारत से पूंजी बाहर जा रही है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में हुई मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 85,738 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 95,725 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।