शेयर बाजार: सेंसेक्स सुबह ही 280 अंक टूटा, क्या है गिरावट की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (3 मार्च) फिर गिरावट देखने को मिल रही है।
सुबह-सुबह मामूली बढ़त के बाद सेंसेक्स 10:20 बजे 280 अंकों तक फिसलकर 72,911 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 80 अंक टूटकर 22,045 पर आ गया।
वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं ने बाजार पर दबाव बनाए रखा है। घरेलू विकास दर में सुधार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी सितंबर के शिखर से क्रमशः 15 प्रतिशत और 16 प्रतिशत नीचे आ चुके हैं।
वजह
बैंकिंग सेक्टर की कमजोरी है गिरावट की वजह
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह बैंकिंग सेक्टर की कमजोरी है। निवेशकों को डर है कि बैंकों के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रह सकते हैं।
निफ्टी 50 में बैंकिंग शेयरों की बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण इसका असर पूरे बाजार पर दिख रहा है। पिछले तिमाही नतीजे भी कमजोर रहे थे, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
यही वजह है कि सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट जारी है।
अन्य वजह
विदेशी निवेशकों की बिकवाली से गिरावट तेज
विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार दबाव में है। घरेलू निवेशक (DII) अभी सतर्क रुख अपनाए हुए हैं और खरीदारी से बच रहे हैं।
दूसरी ओर, चीन की नई आर्थिक नीतियों के कारण वहां निवेश बढ़ा है। ब्याज दरों में कटौती और सरकारी नीतियों के समर्थन से चीन का बाजार आकर्षक बन गया है।
इसी कारण FII भारत से पैसा निकालकर चीन में निवेश कर रहे, जिससे बाजार में गिरावट आ रही है।