Page Loader
शेयर बाजार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा शेयरों में उछाल जारी, 39 प्रतिशत तक चढ़े शेयर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा शेयरों में उछाल जारी (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा शेयरों में उछाल जारी, 39 प्रतिशत तक चढ़े शेयर

May 20, 2025
01:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में मई महीने के दौरान रक्षा शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और सरकार की नई रक्षा नीति ने इस सेक्टर को नई ऊर्जा दी है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर में इस महीने अब तक लगभग 39 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कोचीन शिपयार्ड, मिधानी, डाटा पैटर्न्स और पारस डिफेंस जैसे कई शेयरों में भी 30 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है।

वजह

क्या है इस तेजी की वजह?

इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखी भारत की रक्षा तकनीक, स्वदेशी रक्षा निर्माण पर सरकार का जोर और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव शामिल हैं। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में जहां 18 प्रतिशत की उछाल देखी गई, वहीं निफ्टी 50 सिर्फ 2 प्रतिशत ही बढ़ा। विशेषज्ञ मानते हैं कि ड्रोन, एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे क्षेत्रों में भारत की तकनीकी मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

राय

क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय?

कुछ ब्रोकरेज फर्म सतर्क रुख अपना रही हैं और निवेशकों को जल्दबाजी से बचने की सलाह दे रही हैं। कोटक ने इस तेजी को 'अतार्किक उत्साह' बताया है और कहा है कि निवेश में अनुशासन जरूरी है। एंटीक ब्रोकिंग जैसी फर्म ने इसे सकारात्मक संकेत माना और कहा कि रक्षा शेयरों में लंबी अवधि के अच्छे अवसर हैं। मझगांव डॉक और GRSE को पसंदीदा शेयर बताया गया, जबकि कोचीन शिपयार्ड पर थोड़ी अनिश्चितता जताई गई।

अनुमान

भविष्य को लेकर क्या है अनुमान?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत की रक्षा जरूरतों में लगातार निवेश होता रहा, तो यह सेक्टर लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। निवेशकों को घबराकर खरीदारी करने से बचना चाहिए और केवल भरोसेमंद कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए। BEML, BEL और HAL जैसे अन्य शेयरों में भी 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। यह संकेत देता है कि पूरे रक्षा क्षेत्र में फिलहाल सकारात्मक माहौल बना हुआ है।