LOADING...
जेनसोल के शेयर में गिरावट जारी, 14 दिनों में 1,124 रुपये से 81 रुपये हुई कीमत
जेनसोल के शेयर में गिरावट जारी (तस्वीर: फ्रीपिक)

जेनसोल के शेयर में गिरावट जारी, 14 दिनों में 1,124 रुपये से 81 रुपये हुई कीमत

Apr 29, 2025
07:19 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज (29 अप्रैल) कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत टूटकर लोअर सर्किट पर बंद हुआ। अप्रैल महीने में अब तक कंपनी अपने बाजार मूल्य का 55 प्रतिशत गंवा चुकी है। बीते 14 कारोबारी दिनों में इसका शेयर 1,124 रुपये से गिरकर 81 रुपये तक आ चुका है। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी पहले से ही संकट में घिरी हुई है।

वजह

ED और SEBI की जांच बनी गिरावट की वजह 

शेयरों में गिरावट की एक बड़ी वजह प्रवर्तन निदेशालय (ED) और SEBI की जांच है। ED ने 27 अप्रैल को गुरूग्राम और अहमदाबाद स्थित दफ्तरों पर छापा मारा और दस्तावेज, डिवाइस व वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए। वहीं, SEBI ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने कारोबारी उद्देश्यों से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया। SEBI ने यह भी कहा कि कंपनी ने लिए गए कई लोन पर भुगतान नहीं किया है।

आरोप

कंपनी और ब्लूस्मार्ट से जुड़े गंभीर आरोप 

जेनसोल पर लगे आरोप इसके राइड-हेलिंग स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट से भी जुड़े हैं। कोर्ट ने क्लाइम फाइनेंस द्वारा ब्लूस्मार्ट को दिए गए 95 इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में एक रिसीवर नियुक्त किया है और कंपनी को इन गाड़ियों पर कोई तीसरा दावा बनाने से रोका है। इसके साथ ही जेनसोल के CEO पुनीत जग्गी को ED ने गिरफ्तार किया है और अनमोल सिंह जग्गी, जो पहले MD थे, उनके खिलाफ भी जांच जारी है।

बचाव

कंपनी का बचाव

कंपनी के CFO जाबिर महेंदी एम आगा ने कहा है कि जेनसोल कानूनी रास्ते से ED की कार्रवाई का जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए सामान और रिकॉर्ड का कंपनी पर क्या असर पड़ेगा, यह अभी कहना मुश्किल है। हालांकि, निवेशकों और बाजार की नजर में कंपनी की छवि कमजोर हुई है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और IREDA जैसी संस्थाओं ने भी जेनसोल के खिलाफ शिकायतें की हैं।