
शेयर बाजार: सुबह-सुबह सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की बढ़त, क्या है तेजी की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (11 अप्रैल) जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
सुबह-सुबह ही सेंसेक्स करीब 1,100 अंक चढ़कर 75,145 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 22,784 का उच्च स्तर छू लिया।
बैंक निफ्टी भी मजबूत दिखा और 728 अंकों की बढ़त के साथ 50,968 के पास पहुंच गया। स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत और मिड-कैप इंडेक्स में करीब 1.85 प्रतिशत की बढ़त रही।
बाजार खुलते ही सभी प्रमुख सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखी गई है।
टैरिफ
अमेरिका की टैरिफ राहत और FII का रुख
भारतीय शेयर बाजार में आज दिख रही तेजी के पीछे कई कारण हैं।
सबसे बड़ा कारण अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालना है। इससे निवेशकों में भरोसा लौटा है और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने चीन की बजाय भारत में निवेश को प्राथमिकता दी है।
'चीन बेचो, भारत खरीदो' की सोच से बाजार को सकारात्मक बल मिला है और प्रमुख सूचकांकों में मजबूती आई है।
रेपो रेट
रेपो रेट में कटौती और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे बैंकों के कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है। इस फैसले से बाजार में तरलता बनी रहने की उम्मीद है।
इसके साथ ही, RBI ने आगामी वित्त वर्ष में 4 प्रतिशत मुद्रास्फीति का अनुमान जताया है, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।
निवेशकों को उम्मीद है कि इससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और कंपनियों की कमाई में सुधार होगा।
उम्मीद
शॉर्ट कवरिंग और अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद
बुधवार को बाजार में गिरावट आई थी और गुरुवार को बाजार बंद रहने के कारण कई निवेशकों ने शॉर्ट पोजीशन बनाई थी।
शुक्रवार को बाजार खुलते ही उन्होंने इन पोजीशनों को कवर किया, जिससे तेजी आई।
इसके अलावा, विश्लेषकों को उम्मीद है कि चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहेंगे, खासकर बैंकिंग और औद्योगिक क्षेत्र में। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और उन्होंने भारी मात्रा में खरीदारी की, जिससे बाजार ऊपर गया।