
शेयर बाजार: सेंसेक्स आज 1,577 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में 500 अंकों की तेजी
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज (15 अप्रैल) बढ़त के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स 1,577 अंक की बढ़त के साथ आज 76,734.89 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328.55 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 393 अंक की बढ़त के साथ 14,660.90 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज HFCL, इंडिया रिन्यू और मैक्रोटक डेवलपर्स ने क्रमशः 8.56 फीसदी, 8.29 फीसदी और 8.14 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
मदरसन और सोना BLW के शेयरों में भी क्रमशः 7.95 फीसदी और 7.54 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
मैक्स हेल्थकेयर, PNB हाउसिंग फाइनेंस, हिंदपेट्रो, बर्जर पेंट्स और गोदरेज कंज्यूमर क्रमशः 1.40 फीसदी, 0.88 फीसदी, 0.81 फीसदी, 0.77 फीसदी और 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?
शेयर बाजार में आज की तेजी की वजह अमेरिका में टैरिफ और बॉन्ड बाजार में गिरावट, डॉलर की कमजोरी, और भारत में महंगाई पर नियंत्रण रही।
बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारत जैसे स्थिर और उभरते बाजारों में पैसा लगाना शुरू किया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों और व्यापार वार्ता की उम्मीदों ने भी भरोसा बढ़ाया। बैंकिंग, मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में भारी खरीदारी से भी बाजार को आज मजबूत सहारा मिला है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 99,800 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।