
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 1,508 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में 414 अंकों की तेजी
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (17 अप्रैल) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए।
आज सेंसेक्स 1,508 अंक की बढ़त के साथ आज 78,553.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 414 अंक चढ़कर 23,851.65 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी पूरे आज दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 92 अंक की बढ़त के साथ 14,829.25 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज दिल्लीवरी, इटरनल और ICICI बैंक ने क्रमशः 6.84 फीसदी, 4.29 फीसदी और 3.71 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। भारती एयरटेल और ABB इंडिया के शेयरों में भी क्रमशः 3.65 फीसदी और 3.57 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
विप्रो, डिविस लैब्स, LTI माइंडट्री, टाटा कम्युनिकेशन और वन 97 पेटीएम क्रमशः 4.34 फीसदी, 1.98 फीसदी, 1.97 फीसदी, 1.80 फीसदी और 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?
भारतीय शेयर बाजार में हालिया तेजी की मुख्य वजहें कई हैं।
सबसे पहले, RBI की रेपो रेट में कटौती और सब्जियों की कीमतों में गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आई, जिससे निवेशकों को राहत मिली।
इसके अलावा, विदेशी निवेशकों ने भारी मात्रा में पूंजी लगाई और लार्ज-कैप शेयरों की वैल्यूएशन में सुधार से भी उत्साह बढ़ा है। अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में सुधार और टैरिफ में राहत जैसे वैश्विक संकेतों ने भी बाजार को मजबूती दी।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 97,460 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1 लाख रुपये रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 गिरावट के साथ लाल निशान पर था।