Page Loader
SBI और HDFC बैंक के ग्राहक अपना FD अकाउंट ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं बंद
मैच्योरिटी से पहले FD बंद करने से ब्याज में नुकसान हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

SBI और HDFC बैंक के ग्राहक अपना FD अकाउंट ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं बंद

Aug 13, 2023
10:07 am

क्या है खबर?

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लंबे समय से ऐसे लोगों के लिए निवेश का एक पसंदीदा विकल्प रहा है, जो ज्यादा जोखिम नहीं चाहते और संपत्ति भी बढ़ाना चाहते हैं। FD मैच्योर होने पर अपने आप रिन्यू हो जाता है या फिर मूलधन और ब्याज सहित अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। यदि आपने अपना बैंक अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन खोला है, तो किसी मेच्योर FD अकाउंट को बंद करना या FD को मैनेज करना बहुत आसान होता है।

SBI

SBI ग्राहक FD को ऑनलाइन ऐसे बंद करें 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहक FD ऑनलाइन बंद करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर जाएं। FD टैब पर क्लिक कर ETDR/STDR पर क्लिक करें। अब 'अकाउंट प्रीमेच्योर शटडाउन' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपकी FD सूची दिखेगी, जिसमें से आप किसी को भी बंद कर सकते हैं। FD बंद करने के लिए विवरण सत्यापित करें और FD बंद करने का कारण बताकर कन्फर्म पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर पुष्टि करें।

HDFC

HDFC ग्राहक FD को ऑनलाइन ऐसे बंद करें

HDFC ग्राहक FD को ऑनलाइन बंद करने के लिए अपनी नेटबैंकिंग ID और पासवर्ड का उपयोग करके नेटबैंकिंग में लॉगिन करें। अब स्क्रीन पर बाईं ओर दिख रहे FD मेनू के तहत लिक्विडेट FD विकल्प को चुनें। इसके बाद ड्रॉप-डाउन सूचियों से FD अकाउंट नम्बर को चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें। अंत मे दर्ज किए गए विवरण की पुष्टि करें। बता दें, मैच्योरिटी से पहले FD को बंद करने से आपको ब्याज में नुकसान हो सकता है।