इंफोसिस सह-संस्थापक के दिनेश छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
नारायण मूर्ति के मित्र और इंफोसिस के सह-संस्थापक के दिनेश देश के जाने-माने व्यवसायी हैं।
उनका जन्म 6 जून, 1954 को कर्नाटक के सागरा में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की।
पढ़ाई के बाद उन्हें बेंगलुरू स्थित सरकारी इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में एक अच्छी तरह से सम्मानित नौकरी मिल गई।
कुछ दिन बाद अखबार में इंफोसिस का विज्ञापन देख उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
योगदान
कंपनी की जटिल प्रक्रियाओं में दिनेश रहें आगे
इंफोसिस की स्थापना के शुरुआती समय दिनेश ने सूचना प्रणाली और संचार डिजाइन समूह के प्रमुख का कार्यभार संभाला।
आगे चलकर उन्होंने इंफोसिस टेक्नोलॉजीज ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष का पद संभाला। वह इंफोसिस में किसी भी जटिल प्रक्रिया के लिए सबसे आगे रहने वाले व्यक्ति रहे।
उन्हें प्रोग्रामिंग, प्रोजेक्ट प्रबंधन और सॉफ्टवेयर डिलीवरी के प्रबंधन में विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने IT दिग्गज को सॉफ्टवेयर गुणवत्ता प्रक्रियाओं में विश्व स्तरीय मानक हासिल करने में भी मदद की।
संपत्ति
के दिनेश की संपत्ति
2011 में दिनेश ने इंफोसिस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। वह अपनी पत्नी के साथ एक ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और पशु कल्याण को बढ़ावा देने वाली परोपकारी पहल में शामिल हैं।
उनकी 2 बेटियां हैं, दीक्षा जो एक कॉर्पोरेट काउंसलिंग फर्म के लिए काम करती है और दिव्या जो उद्यमी है और वेदअर्थ ब्रांड की मालिक है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, के दिनेश की अनुमानित संपत्ति 18,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।