अक्टूबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कौन-कौन से दिन रहेगी छुट्टी
क्या है खबर?
अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे इसी महीने निपटा लें, क्योंकि अक्टूबर में बैंकों की 16 दिन छुट्टी रहने वाली है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सूची के मुताबिक, अक्टूबर में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, वहीं 5 रविवार और 2 शनिवार के कारण 7 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
हालांकि, इस दौरान मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM जैसी सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी।
छुट्टी
कौन-कौन से दिन रहेगी छुट्टी?
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
कटि बिहू त्योहार के कारण गुवाहाटी के सभी बैंक 18 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (सप्तमी) के कारण कोलकाता, गुवाहाटी, अगरतला और इंफाल के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (नवमी) के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची शिलांग और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टी
अन्य छुट्टियां
दुर्गा पूजा (दशमी) के कारण 24 अक्टूबर को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
दुर्गा पूजा के कारण ही 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे, जिसमें 26 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में भी बैंकों की छुट्टी रहेंगी।
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर अहमदाबाद के सभी बैंक बंद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त 8, 14, 15, 22, 28 और 29 अक्टूबर को शनिवार या रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।