बोइंग ने अलास्का एयर को दिए 133 अरब रुपये, हवा में टूटी थी विमान की खिड़की
विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने अमेरिका की अलास्का एयर को मुआवजे के तौर पर लगभग 133 करोड़ रुपये दिए हैं। एयरलाइन ने कहा कि यह पैसा साल के शुरुआती 3 महीनों में कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई करेगा और उसे भविष्य में और मुआवजा मिलने की उम्मीद है। बोइंग ने यह मुआवजा उस घटना के लिए दिया है, जिसमें अलास्का एयर के उसके एक विमान की खिड़की बीच हवा में ही टूट गई थी।
5 जनवरी की थी घटना
इसी साल 5 जनवरी को अलास्का एयरलाइंस का बोइंग 737-9 मैक्स विमान पोर्टलैंड से ओंटारियो जा रहा था। रास्ते में जब यह करीब 16,000 फीट की उंचाई पर था, उस समय इसकी एक खिड़की हवा में टूटकर गिर गई थी। इसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी थी। इसके बाद इस बेड़े के करीब 200 विमानों को उड़ने से रोक दिया गया था, जिसके चलते एयरलाइंस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
मुश्किलों का सामना कर रही है बोइंग
इस घटना की जांच में पता चला कि खिड़की को मजबूती से पकड़े रखने वाले 4 बोल्ड फिट नहीं किए गए थे। घटना को लेकर अमेरिका में बोइंग के खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है और विमान में सवार कई यात्रियों ने भी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है। मुश्किलों के बीच पिछले महीने बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेव काल्हौन ने कहा था कि वह इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे।