RBI ने बातचीत आधारित UPI पेमेंट की घोषणा की, UPI लाइट की लिमिट को भी बढ़ाया
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज (10 अगस्त) को UPI के जरिए कन्वर्सेशनल पेमेंट (बातचीत पर आधारित भुगतान) की घोषणा की है।
यह फीचर यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित सिस्टम के साथ बातचीत करने के साथ ही सुरक्षित लेनदेन को आसान बनाने में मदद करेगा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह स्मार्टफोन और फीचर फोन आधारित UPI प्लेटफॉर्म दोनों पर काम करेगा।
पेमेंट
कैसे काम करेगा कन्वर्सेशनल पेमेंट्स फीचर?
कन्वर्सेशनल पेमेंट फीचर कैसे काम करेगा, अभी इसको लेकर अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ChatGPT की तरह कोई चैटबॉट होगा जिसके साथ यूजर बात कर सकेंगे और सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे।
शुरुआत में इसे हिंदी और अंग्रेजी में लॉन्च किया जाएगा, बाद में अन्य भारतीय भाषाओं तक इसका विस्तार किया जाएगा।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) द्वारा जल्द ही इसको लागू करने के लिए निर्देश जारी कर सकती है।
लाइट
UPI लाइट में NFC के जरिए ऑफलाइन लेनदेन शुरू करने की योजना
डिजिटल पेमेंट के लिए UPI लाइट के उपयोग को और अधिक बढ़ावा देने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग करके ऑफलाइन लेनदेन शुरू करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
यह बिना इंटरनेट वाले या ऐसे क्षेत्र जहां इंटरनेट तेज नहीं है, उनमें चुनौतियों का समाधान करेगा।
इसके अलावा यह भी वादा किया गया है कि अब UPI लाइट में पेमेंट फेल या डिक्लाइन होने के मामले कम देखने को मिलेंगे।
भुगतान
बढ़ाई गई UPI लाइट के लेनदेन की लिमिट
UPI लाइट फीचर फोन यूजर्स को UPI नेटवर्क तक पहुंचने और अपने फोन का उपयोग करके यूजर्स को सीधे उनके बैंक अकाउंट्स से डिजिटल भुगतान करने की अनुमति देता है।
इसमें ऑथेंटिकेशन (AFA) या UPI ऑटो-पे के जरिए ग्राहक अपने बैंक अकाउंट्स से वॉलेट में पैसे डाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए AFA का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा।
UPI लाइट के लेनदेन की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।
अंतर
बिना इंटरनेट के काम करता है UPI लाइट
UPI लाइट एक ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा है, जिसमें यूजर्स रियल टाइम में छोटे अमाउट का पेमेंट बिना UPI पिन के कर सकते हैं।
RBI ने UPI लाइट में अधिकतम 2,000 रुपये तक बैलेंस रखने की सुविधा दी है।
UPI और UPI लाइट में एक बड़ा अंतर इंटरनेट का है। UPI के इस्तेमाल के लिए जहां इंटरनेट की जरूरत होती है वहीं UPI लाइट के द्वारा बिना इंटरनेट के लेनदेन किया जा सकता है।