
हीरो करिज्मा XMR 210 का बेस वेरिएंट बंद, जानिए कितनी थी कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा XMR 210 का बेस वेरिएंट भारत में बंद कर दिया गया है। अब इसका केवल टॉप वेरिएंट और कॉम्बैट एडिशन ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बेस वेरिएंट में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप और LCD स्मार्टफोन-कनेक्टेड कंसोल मिलता था। इसकी बिक्री इनवर्टेड फोर्क और TFT कंसोल वाले वेरिएंट के लॉन्च के बाद भी जारी रखी गई थी, लेकिन अब इस वेरिएंट का बंद कर दिया गया है।
कमी
इनवर्टेड फोर्क थी बेस वेरिएंट की कमी
हीरो करिज्मा XMR को लॉन्च करते समय इसमें इनवर्टेड फोर्क नहीं था, लेकिन यह कई ग्राहकों को पसंद नहीं आया। इसे प्रतिद्वंद्वी बाइक्स की तुलना में एक बड़ी कमी के तौर पर देखा गया, क्योंकि ज्यादा किफायती हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में भी यह फीचर दिया गया था। दोपहिया वाहन कंपनी ने इसके 2025 मॉडल में इस समस्या का समाधान कर दिया। बिक्री में इसका असर दिखाई दिया। मई में बिक्री 72 थी, जो जून में 476 तक पहुंच गई।
कीमत
कितनी रही है बेस वेरिएंट की कीमत?
इनवर्टेड फोर्क के अलावा 2025 करिज्मा XMR 210 का टॉप वेरिएंट इसके बेस वेरिएंट जैसा ही है। बाइक में 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 25.5PS की पावर और 20.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। 2025 मॉडल में नया 4.2-इंच TFT कंसोल है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल/SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी हैं। मोटरसाइकिल के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है, जबकि बसे वेरिएंट की 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।