Page Loader
रुपे ने शुरू किया CVV रहित पेमेंट सर्विस, जानें किनको मिलेगा फायदा
रुपे ने CVV रहित भुगतान सुविधा शुरू की है (तस्वीर: फेसबुक/rupaynpc)

रुपे ने शुरू किया CVV रहित पेमेंट सर्विस, जानें किनको मिलेगा फायदा

लेखन रजनीश
May 15, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने बताया कि रुपे ने अब अपने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्डधारकों के लिए CVV (कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू) रहित पेमेंट की सुविधा पेश की है। यह सुविधा केवल रुपे कार्डधारकों के लिए है, जिन्होंने अपने कार्ड को मर्चेंट एप्लिकेशन या वेबपेज के लिए सेव या टोकन किया है। जिन कार्डधारकों ने किसी ऐप में अपनी कार्ड डिटेल को सेव किया होगा, उन्हें अब हर बार पेमेंट के लिए CVV की जरूरत नहीं होगी।

वॉलेट

पेमेंट के लिए नहीं होगी कार्ड डिटेल याद रखने की जरूरत 

NCPI ने एक बयान में कहा कि यह नया CVV रहित अनुभव सुनिश्चित करता है कि कार्डधारक को अपने वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की कार्ड डिटेल याद रखने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ ई-कॉमर्स के ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगी। गौरतलब है कि सुरक्षित कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए टोकनाइजेशन एक साधारण टेक्नोलॉजी है। इससे किसी मर्चेंट के साथ कार्ड डिटेल को शेयर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

टोकन

टोकन सिस्टम में मर्चेंट के पास नहीं सेव होती असली कार्ड डिटेल

टोकन सिस्टम में कार्ड की वास्तविक डिटेल की जगह एक टोकन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। लेन-देन के लिए यह व्यवस्था सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड की वास्तविक जानकारी सामने वाली कंपनी, ऐप या वेबसाइट के साथ शेयर नहीं की जाती। यह सुविधा साइबर फ्रॉड से भी ग्राहकों को बचाने में उपयोगी होगी क्योंकि यूजर्स की असली जानकारी किसी के पास सेव नहीं होती।

मर्चेंट

मर्चेंट ज्यादा पसंद करते हैं CVV रहित भुगतान

मर्चेंट भी CVV रहित भुगतान को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ग्राहकों द्वारा खरीद की प्रक्रिया को पूरा किए जाने की संभावना अधिक होती है। कुछ दिन पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ग्राहक अपनी खरीद प्रक्रिया को पेमेंट तक पहुंचते-पहुंचते सिर्फ इसलिए कैंसिल कर देते हैं कि पेमेंट के लिए मांगी जाने वाली कार्ड डिटेल के वक्त कई बार उनके पास कार्ड नहीं होता और कई बार वो जानकारी भरने में आलस करते हैं।

फायदा

बार-बार नहीं भरनी पड़ता कार्ड डिटेल

CVV रहित भुगतान के जरिए ग्राहकों को बार-बार कार्ड डिटेल भरने की जरूरत नहीं होती है और वो सिर्फ OTP दर्ज करके पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि NCPI द्वारा तैयार किया गया स्वदेशी कार्ड नेटवर्क रुपे अपने सभी कार्डधारकों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ CVV रहित घरेलू ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए लाइव हो गया है। रुपे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुरूप काम कर रहा है।