टाइम ने जारी की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट, NCPI और मीशो को मिली जगह
क्या है खबर?
टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची जारी की है। टाइम ने अपनी लिस्ट को लीडर्स, इनोवेटर्स, टाइटन्स, पायनियर्स आदि कुल 5 कैटेगरी में बांटा है।
टाइम मैगजीन इस लिस्ट को बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों से नामांकन कराती है। इन कंपनियों का प्रभाव, नवाचार, उद्देश्य और सफलता सहित अन्य प्रमुख कारकों पर मूल्यांकन किया जाता है।
जान लेते हैं उन कंपनियों के नाम, जिन्होंने इस सूची में जगह बनाई।
कैटेगरी
लीडर्स कैटेगरी में हैं ये कंपनियां
टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में लीडर्स कैटेगरी में किम कार्दशियन की फैशन कंपनी स्किम्स, चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया, पेटागोनिया, डुओलिंगो, महिलाओं की हेल्थ से जुड़ी कंपनी मावेन क्लीनिक, एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X आदि हैं।
इनके अलावा इको फ्रैंडली फैशन कंपनी गानी, जेडी डॉट कॉम, सेल्स से जुड़ी कंपनी स्ट्राइप, ई-कॉमर्स फाइनेंसिंग से जुड़ी मेरकाडो लिब्रे, ड्रग रिसर्च से जुड़ी ब्रिस्टल मेयर्स स्क्विब, ब्रेक्स, रीग्रो एजी, शेफ, लेक्सी हियरिंग और चिपटोले भी लिस्ट में हैं।
कंपनियां
OpenAI का भी है नाम
इस लिस्ट की डिस्रप्टर्स यानी की अचानक बड़ा बदलाव लाने वाली कंपनियों में सैम ऑल्टमैन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI है। इसका जनरेटिव AI चैटबॉट ChatGPT काफी चर्चित हुआ।
अन्य कंपनियों में लागत की कीमत में दवा देने वाली कॉस्ट प्लस ड्रग्स, कैनवा, होका, स्टेबिलिटी AI, चेस डॉट कॉम, डिस्कॉर्ड, ग्रैब, 4 डे वीक ग्लोबल, प्लेंटी, कार्बन रिसाइक्लिंग कंपनी लांजाटेक, ब्यूटी कंपनी ऑडिटी, मेटाफिजिक्स, एंपल, बेबीटूबेबी, जिपलाइन, ह्यूमन सिक्योरिटी आदि का भी नाम है।
इनोवेटर्स
इनोवेटर्स कैटेगरी की कंपनियां
इनोवेटर्स कैटेगरी में कार कंपनी किआ, क्रॉक्स, एक्लिमा, फॉर्मूला वन, A24, कपड़ों से जुड़ी कंपनी द नॉर्थ फेस, पपाया ग्लोबल, AI कंपनी हगिंग फेस, थेराबॉडी, कॉर्पोरेट उत्सर्जन के लिए काम करने वाली स्नाइडर इलेक्ट्रिक, पॉलीजन लैब्स, फैशन कंपनी थ्रेडअप, हॉट स्पॉट ट्रैक करने वाली केरॉस का नाम है।
टैको बेल, सैटेलाइट से जुड़ी कंपनी टेरन ऑर्बिटल, फिल्म इमेजिनेशन से जुड़ी कंपनी रनवे, स्ट्रीमिंग साइंस कंपनी जनरेशन जीनियस, टाजो, चिप बनाने वाली कंसोर्टियम एप्लाइड मैटेरियल्स कंपनी भी इस लिस्ट में हैं।
पायनियर
NCPI और मीशो को भी मिली जगह
टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में टाइटन कैटेगरी में मेजर लीग बेसबॉल (MLB), इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD, डिज्नी, IBM, जेपीमॉर्गन, लाइव नेशन एंटरटेनमेंट, किकस्टार्टर, टिकटॉक, मैटल, लग्जरी किंग के तौर पर मशहूर LVMH, सैमसंग, सीवीएस हेल्थ, ऐपल, एसके ग्रुप, माइक्रोसॉफ्ट, जॉन डियर, लॉकहीड मार्टिन, सीमेंस का नाम है।
पायनियर कैटेगरी में गूगल डीपमाइंड, हैपिएस्ट बेबी, अमीलियो, एविएशन एयरक्राफ्ट, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI), ऑक्टोपस एनर्जी, मीशो आदि कंपनियों को जगह मिली है।
मीशो
क्या करती हैं NCPI और मीशो?
NCPI की बात करें तो यह भारत में एक मजबूत पेमेंट सिस्टम के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है। इसे गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। रूपे, UPI, फास्टैग आदि NCPI के ही प्रोडक्ट हैं।
मीशो एक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। यह सामन बेचने के साथ ही छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सऐप, फेसबुक आदि के जरिए खुद की ऑनलाइन दुकान शुरू करने की भी सुविधा देती है।