Page Loader
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर होगी 16 घंटे चर्चा, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर होगी 16 घंटे चर्चा

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर होगी 16 घंटे चर्चा, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2025
04:12 pm

क्या है खबर?

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसमें विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में मतदाता सूची सर्वेक्षण समेत अन्य मुद्दों को लेकर हावी है। सरकार ने विपक्ष को शांत कराने के लिए सोमवार को ढाई बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी दल शामिल थे। इस दौरान कमेटी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया है। राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा होगी। चर्चा अगले हफ्ते से शुरू होगी।

बैठक

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कहा कि सरकार विपक्ष की मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में मुद्दों पर चर्चा करेगी। कमेटी में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की सफलता पर भी चर्चा करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा टैक्स बिल पर लोकसभा में 12 घंटे चर्चा होगी। बैठक के बाद भी लोकसभा में हंगामा जारी रहा, जिसके बाद कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बिल

लैंडिंग बिल राज्यसभा से पारित

राज्यसभा में सोमवार को लैंडिंग बिल पर चर्चा की गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मित्तल, बीजू जनता दल के निरंजन बीसी और भारत राष्ट्र समिति के एक सांसद ने अपनी बात रखी। चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद नहीं थे। उन्होंने कार्यवाही से वॉकआउट किया था। यह बिल ध्वनि मत से राज्यसभा से पारित हो गया है। लोकसभा में यह बिल मार्च में पारित हो चुका था।