
अपने पेमेंट सिस्टम में सुधार करेगा व्हाट्सऐप, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स देने पर काम कर रही है और इसके अलावा मौजूदा फीचर्स में भी सुधार करने वाली है।
पिछले सप्ताह रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कंपनी मेंशन बैज में कुछ सुधार और बदलाव कर सकती है।
अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
भारत में भी व्हाट्सऐप की UPI आधारित पेमेंट सेवा का विकल्प यूजर्स को मिल रहा है।
रिपोर्ट
जल्द मिल सकता है पेमेंट इन्फॉर्मेशन फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में नए फीचर की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप में जल्द यूजर्स को पेमेंट्स इन्फॉर्मेशन नाम का नया फीचर मिल सकता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को उन पेमेंट्स की जानकारी दी जाएगी, जो उन्होंने व्हाट्सऐप पेमेंट सेवा के साथ किए हैं।
यूजर्स चैट के दौरान कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं या सामने वाले से पैसे रिसीव कर सकते हैं।
स्क्रीनशॉट
इस तरह तैयार होगी पेमेंट्स रिपोर्ट
पब्लिकेशन की ओर से नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं, जिनमें दिख रहा है कि यह फीचर व्हाट्सऐप को पेमेंट रिपोर्ट तैयार करने की रिक्वेस्ट भेजेगा।
इसके बदले प्लेटफॉर्म यूजर की ओर से किए गए पेमेंट्स और उनसे जुड़ी सेटिंग्स की जानकारी दे देगा।
स्क्रीनशॉट की मानें तो यह रिपोर्ट यूजर्स एक घंटे के अंदर डाउनलोड कर सकेंगे और इसे ऐक्सेस करने के लिए CPF की जरूरत होगी।
इस तरह यूजर्स की पेमेंट इन्फॉर्मेशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
रोलआउट
सभी यूजर्स को फीचर मिलने में अभी वक्त
रिपोर्ट में सामने आया है कि पेमेंट इन्फॉर्मेशन से जुड़ा व्हाट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है।
इस फीचर की चुनिंदा यूजर्स के साथ बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जाएगी और तय किया जाएगा कि इसमें मौजूद सभी बग्स को फिक्स कर दिया जाए।
इसके बाद यह पेमेंट फीचर iOS और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
कंपनी ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पेमेंट्स
भारत में कम यूजर्स कर रहे इस्तेमाल
व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर 'व्हाट्सऐप पे' भारत में यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से भुगतान का विकल्प देता है।
हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से शेयर किए गए डाटा में पता चला है कि व्हाट्सऐप पे का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं कर रहे हैं।
इस सेवा को भारतीय मार्केट में गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी दूसरी UPI आधारित पेमेंट सेवाओं से टक्कर मिली है।