EPFO ने जमा किया ब्याज का पैसा, जानने के लिए इन आसान तरीकों को अपनाएं

प्रोविडेंट फंड (PF) खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 8.50 फीसदी की दर से ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी EPFO के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी गई है। 8.50 फीसदी की दर से ब्याज से 23.34 करोड़ खाताधारकों का वित्त वर्ष 2020-21 का पैसा जमा करना शुरू कर दिया गया है। आप इन तरीकों से देख सकते हैं कि आपके खाते में ब्याज का पैसा आया है या नहीं।
23.34 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. @LabourMinistry
— EPFO (@socialepfo) December 13, 2021
@esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli
फोन के माध्यम से आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। PF बैलेंस को चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद EPFO की तरफ से आपको बैलेंस की जानकारी का एक SMS आ जाएगा। आपको बता दें कि SMS को अंग्रेजी में प्राप्त करने के लिए ENG लिखा गया था। ऐसे में आप अपनी भाषा में भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
EPFO ने सोमवार से सभी खाताधारकों को ब्याज का पैसा भेजना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो तुरंत अपना फोन उठाएं और रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान लीजिए। आपको बता दें कि आपका मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है जिसके बाद ही आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
PF खाते के बैलेंस को जानने के लिए आप उमंम ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप उमंग ऐप खोलें और EPFO चुनें। इसके बाद आपको एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस पेज पर जाना होगा। यहां पर आप व्यू पासबुक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन या कंप्यूटर की स्क्रीन पर UAN नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा OTP के माध्यम से इसमें लॉगइन करें। इसके बाद आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से भी आप अपने PF अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। PF बैलेंस की जानकारी के लिए आपको PF पासबुक पोर्टल passbook.epfindia.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा। पासबुक पोर्टल पर अपने UAN और पासर्वड के जरिए लॉग-इन करें। इसके बाद आपको Download/View Passbook पर क्लिक करना होगा। इन सभी स्टेप्स के बाद आप अपनी स्क्रीन पर बैलेंस संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
EPFO की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में 15.41 लाख नए लोग इस संगठन से जुड़े हैं। आयु के अनुसार देखा जाए तो अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा 22 से 25 साल के 4.03 लाख लोगों का नामांकन हुआ है।