
यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उस महिला को शोहरत चाहिए
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह यौन शोषण के आरोपों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर विजय पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब विजय ने पहली बार इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे इल्जामों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
विजय ने कही ये बात
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में विजय ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। अभिनेता ने बताया कि उनकी टीम ने साइबर क्राइम अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की है। विजय ने कहा, "जो कोई भी मुझे थोड़ा-बहुत भी जानता है, उसे यह हास्यास्पद लगेगा। मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं। ऐसे घिनौने आरोप मुझे परेशान नहीं करते, लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं। मैं उनसे कहता हूं कि चिंता करने की जरूरत नहीं।"
प्रतिक्रिया
उसे शोहरत हासिल करने दो- विजय
विजय ने आगे कहा, "यह औरत ध्यान आकर्षित करना चाहती है। उसे बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहिए। उसे शोहरत हासिल करने दो। हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम से की है। पिछले 7 सालों से मैं लगातार कानाफूसी झेल रहा हूं। इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा है और न ही कभी पड़ेगा।" बता दें कि विजय पर यौन शोषण के आरोप राम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए लगाया थे।