होम लोन की EMI से जल्द चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये असरदार टिप्स
होम लोन की मदद से कई लोग अपने सपनों का घर खरीदते हैं और बाद में EMI के रूप में इसका भुगतान करते हैं। हालांकि कई लोगों के लिए होम लोन का भुगतान करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इसी सूची में शामिल हैं तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप EMI के भुगतान के झंझट से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। आइये उन टिप्स के बारे में जानते हैं।
अपने लोन का एकमुश्त हिस्सा पहले ही चुका दें
आपको अपने लोन के शुरुआती दौर में ही एकमुश्त हिस्से का भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि उस समय प्रिंसिपल अमाउंट काफी ज्यादा होता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट के साथ-साथ आपके लोन का रीपेमेंट पीरियड भी काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा फेस्टिवल बोनस या पॉलिसी मैच्योरिटी अमाउंट के रूप में जो भी मिले उसका इस्तेमाल भी पार्ट-प्रीपेमेंट करने के लिए करें।
EMI के लिए अलग से तैयार करें फंड
इससे हमारा मतलब है कि जितना हो सके उतना पैसा बचाने की कोशिश करें जिससे की आप होम लोन की EMI के लिए अलग से एक फंड तैयार कर सकें। इसके लिए आप अपने उन इन्वेस्टमेंट अकाउंट्स से भी पैसे निकाल सकते हैं जो आपको ज्यादा रिटर्न नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब बुद्धिमानी के साथ प्लानिंग करें ताकि आपके लिए होम लोन की EMI का भुगतान करना काफी हद तक आसान हो जाए।
होम लोन की रिफाइनेंसिंग
अगर आपने होम लोन अधिक ब्याज दर पर लिया है और आपको पता लगता है कि दूसरा बैंक आपको कम ब्याज पर लोन दे सकता है तो आप उस लोन की रिफाइनेंसिंग भी करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी लोन चुकाने की आदत बेहतर होनी चाहिए। इससे होम लोन की ब्याज दरों में अगर मामूली सा भी अंतर मिलता है तो आप लाखों रुपये की बचत करने में सक्षम हो सकते हैं।
सभी बैंको के ब्याज दरों की रखें जानकारी
होम लोन लेने के बाद भी अन्य बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ब्याज दरों से संबंधित जानकारियां लेते रहना चाहिए। अगर कोई दूसरा बैंक आपको कम ब्याज दर ऑफर कर रहा हो तो आपको सस्ती ब्याज दर वाले बैंक की तरफ स्विच कर जाना चाहिए। यकीन मानिए EMI का बोझ कम करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर कराना आपके लिए वाकई फायदेमंद हो सकता है।