पेटीएम के शेयर 3 दिन में 42 प्रतिशत टूटे, निवेशकों के 20,500 करोड़ डूबे
मुश्किलों में घिरी फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में सोमवार को फिर जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को आई 10 प्रतिशत की गिरावट समेत पिछले 3 दिनों में यह शेयर करीब 42 प्रतिशत गिरकर 438.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इससे निवेशकों को लगभग 20,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयरों में ताजा गिरावट पेटीएम पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच की खबरों के बाद आई है।
लोअर सर्किट की लिमिट 10 प्रतिशत की गई
गुरुवार और शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखते हुए स्टॉक एक्सचेंज ने इस शेयर के लोअर सर्किट की सीमा 10 प्रतिशत तय कर दी थी। सोमवार को बाजार खुलते ही यह इस सीमा को छू गया। इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि ED कंपनी के प्रमुख के खिलाफ जांच कर रही थी। हालांकि, कंपनी ने रविवार को इन खबरों का खंडन किया, लेकिन इससे निवेशक संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं।
पेटीएम के शेयरों में गिरावट क्यों शुरू हुई?
जनवरी के आखिर में भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक ने लगातार गैर-अनुपालन और अन्य चिंताओं का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहकों के अकाउंट, वॉलेट और फास्टैग आदि में पैसा जमा करने, पैसा निकालने या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। 29 फरवरी के बाद यह आदेश लागू हो जाएगा। साथ ही बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लग गई है।