Page Loader
क्रेडिट कार्ड की लिमिट रखना चाहते हैं सही, इन बातों का रखें ध्यान 
आइए जानते हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे सही रख सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

क्रेडिट कार्ड की लिमिट रखना चाहते हैं सही, इन बातों का रखें ध्यान 

Aug 11, 2023
08:09 pm

क्या है खबर?

क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट के आंकड़े में बीते एक साल में बढ़त दर्ज हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, मार्च, 2022 की 3,122 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च, 2023 में क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट बढ़कर 4,072 करोड़ रुपये हो गया। इस रिपोर्ट के कारण भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई बैंकों ने अपने कई ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट में कटौती कर दी है। आइए जानते हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे सही रख सकते हैं।

बकाया

क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाने में चूक

यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड भुगतान में कई बार देरी की है तो बैंक आपको जोखिम भरा उधारकर्ता मानेगा, जिससे क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है। एक्सपीरियन क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया के अधिकारी साईकृष्णन श्रीनिवासन के अनुसार, क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान कार्ड धारक के क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, जबकि देर से भुगतान करने पर ग्राहक का क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। क्रेडिट स्कोर खराब होने पर क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है।

उपयोग

क्रेडिट लिमिट सही होने के लिए क्रेडिट उपयोग अनुपात होना चाहिए सही 

क्रेडिट उपयोग अनुपात आपके उपलब्ध क्रेडिट की राशि और आपके तरफ से खर्च की गई राशि के बीच के अनुपात को बताता है। कम क्रेडिट उपयोग अनुपात दर्शाता है कि आप जिम्मेदार यूजर हैं। क्रेडिट सलाहकार सलाह देते हैं कि क्रेडिट उपयोग अनुपात 30 प्रतिशत से नीचे रहना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 75,000 रुपये की लिमिट वाले 2 कार्ड हैं और आपका कुल खर्च 40,000 रुपये है तो आपका उपयोग 27 प्रतिशत है।