Page Loader
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जानिए कैसे लागत बचाने में करते हैं आपकी मदद
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हमारे लागत को बचाने में मदद करते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जानिए कैसे लागत बचाने में करते हैं आपकी मदद

Aug 12, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, देश में क्रेडिट कार्ड का खर्च और उपयोग काफी बढ़ रहा है। इसके कारण बैंक और वित्तीय फर्म ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अधिक सुविधाओं के साथ नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही हैं। हाल के दिनों में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़ी है, जो यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे लाभ देते हैं। आइये जानते हैं को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लागत को बचाने में कैसे मदद कर सकते हैं।

लाभ

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लाभ 

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ऐसे क्रेडिट कार्ड होते हैं, जो कार्ड नेटवर्क और किसी वित्तीय फर्म या खुदरा विक्रेता के तरफ जारी किया जाता है। सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए कम EMI ब्याज और प्रोसेसिंग फीस की पेशकश करते हैं। अधिकांश सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड वेलकम ऑफर के साथ आते हैं, जिसके तहत वे छूट या शॉपिंग कूपन देते हैं। क्रेडिट कार्ड को चुनते समय इस बात का ध्यान जरूर दें कि आप किस चीज के लिए अधिक खर्च करते हैं।

बचत

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ लागत में बचत 

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को उनके लागत में बचत कराने में काफी सहायक होते हैं। उदाहरण के लिए, एक लैपटॉप ऑनलाइन 62,990 रुपये में उपलब्ध है। 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से इस उत्पाद पर 2 साल की अवधि के लिए 10,681 रुपये ब्याज लगेगा। हालांकि, सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ उपलब्ध नो-कॉस्ट EMI और 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर उपयोग करके इस पर 13,000 रुपये तक बचत की जा सकती है।