
देशभर में उड़ानों की संख्या में आई गिरावट, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
देश में घरेलू उड़ानों की संख्या में जून के मुकाबले इस महीने में गिरावट देखी जा रही है। घरेलू उड़ानों का संचालन 3,000 के आंकड़े से नीचे चला गया, जबकि यात्रियों की संख्या 4 लाख से कम हो गई। यह दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से रनवे 10/28 पर काम शुरू करने के 15 दिन बाद आई है, जिसके कारण पहले से ही उड़ान संचालन में कमी आई थी। इस गिरावट के पीछे मौसम भी एक बड़ा कारण बताया गया है।
कारण
इन 3 महीनों में रहती है गिरावट
जानकारों के अनुसार, यह गिरावट मौसमी रुझानों के अनुरूप है, क्योंकि जुलाई-सितंबर तिमाही के बीच भारतीय विमानन उद्योग कमजोर पड़ जाता है। एयरलाइंस अक्सर इस अवधि के दौरान कम मांग के अनुरूप क्षमता को समायोजित करती हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान न्यूनतम डाउनटाइम सुनिश्चित करने के लिए विमानों को रखरखाव और मरम्मत के लिए भेजती हैं, जो भारतीय विमानों के लिए पीक सीजन होता है। सिरियम के आंकड़ों के अनुसार, जून की तुलना में प्रति सप्ताह 1159 कम उड़ानें होंगी।
कटौती
एयरलाइंस ने की उड़ानों में कटौती
एयर इंडिया ने अपने शेड्यूल में 5 प्रतिशत की कटौती की योजना बनाई है। साथ ही अधिकांश एयरलाइंस ने घरेलू शेड्यूल में कटौती की है, जिसमें इंडिगो की कटौती 5 प्रतिशत से भी अधिक है। एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शेड्यूल में कटौती की है, जबकि इंडिगो ने घरेलू मांग में कमी के दौरान अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर क्षमता बढ़ाई है। सबसे ज्यादा 22 उड़ानों की कटौती बेंगलुरु और गोवा मार्ग पर की है।